Featured Post

नवरात्रि में पाएं आर्थिक समृद्धि

हिन्दू धर्म में नवरात्रि को बहुत ही अहम माना गया है। भक्त नौ दिनों तक व्रत रखते हैं और देवी मां की पूजा करते हैं। साल में कुल चार नवरात्रि पड़ती है और ये सभी ऋतु परिवर्तन के संकेत होते हैं। या यूं कहें कि ये सभी ऋतु परिवर्तन के दौरान मनाए जाते हैं। सामान्यत: लोग दो ही नवरात्र के बारे में जानते हैं। इनमें पहला वासंतिक नवरात्र है, जो कि चैत्र में आता है। जबकि दूसरा शारदीय नवरात्र है, जो कि आश्विन माह में आता है। हालांकि इसके अलावा भी दो नवरात्र आते हैं जिन्हें गुप्त नवरात्र कहा जाता है। नवरात्र के बारे में कई ग्रंथों में लिखा गया है और इसका महत्व भी बताया गया है। इस बार आषाढ़ मास में गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। यह अंग्रेजी महीनों के मुताबिक 3 जुलाई से 10 जुलाई तक चलेगा। इन दिनों में तांत्रिक प्रयोगों का फल मिलता है, विशेषकर धन प्रात्ति के रास्ते खुलते हैं। धन प्रात्ति के लिए नियमपूर्वक-विधि विधान से की गई आराधना अवश्य ही फलदायी सिद्ध होती है। नौकरी-पेशे वाले धन प्रात्ति के लिए ऐसे करें पूजा-अर्चना- गुप्त नवरात्रि में लाल आसन पर बैठकर मां की आराधना करें।  मां को लाल कपड़े में...

16 नवम्बर से 17 दिसम्बर तक सूर्य रहेंगे वृश्चिक राशि में

आगामी 16 नवम्बर, 2018 को सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे। भूमिसूत सेनापति मंगल की राशि में प्रवेश कर जाएंगे। नीचस्थ स्थितियों से निकल कर भोग कारक शुक्र की राशि से निकलकर वृश्चिक में प्रवेश करेंगे तो किस तरह के फलाफल प्रतिबिम्बित करेंगे ये जान लेना अति आवश्यक है। इसके साथ-साथ 16 नवम्बर को ही शुक्र मार्गी हो चुके हैं। सूर्य इनसे विखंडित होकर इनका साथ छोड़ चुके हैं। अब शुक्र अपने रिजल्ट एन्टरेसिक क्वालिटी के रूप में दिखा पाएंगे। यहां सूर्य और बुध बुद्धादित्य योग का निर्माण करने का कार्य करेंगे जो कि इनिसियल स्टेज पर रहेगा फिर परिवर्तित होगा और इसके साथ तकरीबन एक महीने के लिए सूर्य और गुरू की युति भी बनी रहेगी। क्योंकि गुरु पहले से वृश्चिक राशि के अंदर अस्तगत स्थितियों के अंदर 7 दिसम्बर तक आ गए हैं। सूर्य के प्रभाव क्षेत्र आवरणीय क्षेत्र में आ जाने की वजह से ये बात अलग है। लेकिन जो फलाफल देने हैं वो जरूर प्रतिबिम्बित करेंगे। सर्वप्रथम बात करते हैं मेष राशि वाले जातकों के लिए। अष्टमस्थ आ गए हैं सूर्य। सप्तम स्थान से निकले जो गृहस्थ में कलह और परेशानियां चल रही थी उनसे निवृति मिलेगी। होटल व्यवसाय से यदि आप जुड़े हुए थे और दीपावली के मौके पर उस पर तेजी नहीं आ पाई तो अब निश्चित रहें सूर्य शुक्र का साथ छोड़ चुके हैं तो इस हिसाब से ये पोजीशन होटल व्यवसायियों के लिए और इसी तरह से जुड़े लोगों के लिए, फूड इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों के लिए अच्छी कही जा सकती है। अष्टमस्थ आए और अष्टमेश के दोष से मुक्त भी हुए। ये अलग बात है। यदि आपने कोई इनिसियल स्टेज के ऊपर बिजनस शुरू किया है तो ये महीना इतना अच्छा आपके लिए नहीं कहा जाएगा। उसके पीछे सबसे बड़ा रिजन है। भले ही बुद्धादित्य बनें। आपको उस बिजनस के अंदर नाम मिलना शुरू हो लेकिन अष्टम स्थान के अंदर बैठे हुए ये वाणिज्य के कारक ग्रह हैं और उसके साथ में सूर्य इतनी स्थितियों को प्रकाशवान नहीं करेंगे, निरर्थक तौर पर आपको भगाएंगे। लक्विडिटी के रोटेशन को बढ़ावा देने वाले जो ग्रह हैं गुरु वो जरूर देख रहे हैं। लेकिन पांचवीं दृष्टि से व्यय स्थान को भी देख रहे हैं तो इतनी हिम्मत नहीं देते व्यक्ति को कि वो कोई और नया इन्वेस्टमेंट करें। यदि आप किसी एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट को खोलने की तैयारी में है या अभी रिसेंट बेसिस पर आपने खोला है तो अभी सफलता की उम्मीद इतनी नहीं करें। महीना-डेढ़ महीना ये जो निकलेगा इसके बाद की पोजीशन आपके लिए जाकर थोड़ी सी ठीकठाक हो पाएंगी। क्योंकि गुरु जब भी पांचवीं दृष्टि से व्यय स्थान को देखते हैं तो रिस्क एवर्जिव बनाते हैं। सूर्य वहां साथ में और आकर बैठ गए। अस्तगत स्थितियों का निर्माण किया। इसलिए यहां मिले-जुले प्रभाव देने वाले होंगे। साथ में मून संबंधित कोई भी पोजीशन हो आप उसका ध्यान रखे। थाइराइड संबंधी रोग से यदि आप ग्रसित हैं तो उसके लिए भी आपको विशेष तौर पर अपने टेस्ट वगैरह के लिए प्रोपरली बेसिस के ऊपर जाना चाहिए। तो ये तो रही मेष राशि वालों के लिए स्थिति। वृषभ राशि वालों के लिए सप्तमस्थ आ रहे हैं। षष्ट होंगे शुक्र और सप्तमस्थ होंगे सूर्य। इस पोजीशन को अच्छा कहा जा सकता है। यदि आप किसी भी शिक्षा काल के अंदर अपनी पढ़ाई पूरा करने की ओर अग्रसर है। सूर्य राशि स्थान को देखेंगे। सातवीं दृष्टि से बड़ी ही अच्छी पोजीशन। कांस्लट्रेशन एप्रोच आपको देंगे। इसके साथ-साथ एक तेजवान एप्रोच के साथ आप सभी लोगों के सामने आएंगे। स्थिति अच्छी है आपको आगे बढऩा चाहिए। यदि बिजनस के अंदर कोई डील फाइनल करने वाले हैं। सूर्य उस पोजीशन को आपके औरा में वृद्धि करके चार चांद लगाने का कार्य करता है। अच्छी पोजीशन है। आगे बढिय़े। मिथुन राशि वालों के लिए जब हम बात करते हैं तो षष्ट स्थान में आ रहे हैं सूर्य। षष्ट स्थान में आए हुए सूर्य ये एक तरह से प्रथम त्रिक भाव भी है। उच्चय स्थान भी है। सूर्य आ जाते हैं तो अपनी जो मूलभूत प्रकाशीय प्रवृति है उसको कहीं न कहीं बंधा हुआ पाते हैं और व्यक्ति फस्र्टेड फील करता है। उसे ऐसा लगता है इस महीने के अंदर की मेरा आत्मविश्वास कहीं खो सा गया है। मेरे भीतर जो एक क्वालिटी है, एक जज्बा है वो डाउन क्यों फील कर रहा हूं। मिथुन राशि वाले वैसे भी आप देखिये चरीय प्रकृति वाले होते हैं। लगातार चलायमान रहने वाले होते हैं और जब वो खुद को ऐसा बंधा हुआ पाते हैं। ये भी देखते हैं कि आप सूर्य बुध आसपास की पोजीशन्स के अंदर ही रहते हैं। अब यहां सूर्य बुध के साथ में ही है तो इस पोजीशन को मानसिक चेतना को और नीचे के स्तर पर पाएंगे। आत्मविश्वास में कमी पाएंगे। यदि कोई इंटरव्यू देने के लिए आप जाने वाले हैं और लग रहा है कि मुझे जॉब चेंज करनी चाहिए। ये एक महीना रुके, टालें। पोजीशन्स आपके लिए आगे मुफीद आने वाली है। अच्छी आने वाली है। उन पोजीशन्स के अंदर आप आगे बढिय़ेगा। लेकिन अभी रुकने की आवश्यकता है मिथुन राशि वालों को। इन सारी की सारी स्थितियों के हिसाब से। गृहणियों को चाहिए कि यदि कुटुम्बीय वाद-विवाद बढऩे वाला है तो आप शांति धारण करें। ये साल आपके लिए अच्छी पोजीशन्स लेकर आएगा। यश-मान और कीर्ति में कई बार शांत रहने से भी वृद्धि होती है। इसको अपनी बेसिक पोजीशन्स के साथ में अपना लीजियेगा कि मैं अभी शांति धारण करके रहूंगी। मुझे लग भी रहा है कि मैं सही हूं। लेकिन फिर भी मैं खुद को एक तरह से शांतिपूर्ण वातावरण में फील करूंगी। भीतरी तौर पर आप ऐसी कोशिश करें। गणेश जी मंदिर जाकर द्रूर्वा आदि जरूर चढ़ाए इससे आपको बेनिफिट होगा। कर्क राशि वालों के लिए जब भी हम बात करते हैं तो अगली ऐसी पोजीशन में सूर्य पंचमस्थ आ जाएंगे। यहां बुद्धादित्य का निर्माण होगा। एज्यूकेशन के हिसाब से ये पोजीशन बड़ी ही अच्छी है। सी.ए. आदि पेपर्स कि यदि आप तैयारी कर रहे हैं तो गुरु भी बहुत बढिय़ा पोजीशन में भले ही अस्तगत हों। लेकिन कामर्स के अधिपति होकर बुध साथ में और साथ में इसी पोजीशन के अंदर सूर्य भी है। सोने में सुगंध देने का कार्य करेंगे। लाभ स्थान को देखेंगे जो अलग। लाभ में वृद्धि तयशुदा तौर पर होगी। लेकिन साथ में आप जो पोजीशन देख रहे हैं उसके अंदर गुरु भी लाभ स्थान के साथ-साथ राशि स्थान को देख कर वृद्धि करने का कार्य करेंगे। ये स्थिति अच्छी कही जा सकती है। सिंह राशि वालों के लिए सूर्य जब भी चतुर्थ स्थान के अंदर सुख स्थान के अंदर आ जाते हैं तो हृदय से संबंधित जो भी रोगी व्यक्ति है। आपको यदि हार्ट से संबंधित कोई भी परेशानी है, सीने में जलन की परेशानी है। आप ध्यान रखियेगा जो भी आप प्रीकोशन लेते हैं, जिस भी दवा के साथ आगे बढ़ते हैं ध्यान रखना चाहिए। कर्म स्थान को देखेंगे सातवीं दृष्टि से तो कर्म में वृद्धि करने का काम करेंगे। लेकिन अनावश्यक भागदौड़ से बचने के लिए आप तत्पर रहियेगा क्योंकि हार्ट संबंधी बीमारियों को बढ़ाने का और उद्वेलित करने का कार्य करते हैं सूर्य इस एक महीने में किसी भी कार्य में पूर्णरूपेण भले ही सफलता मिले चाहे ना मिले आप खुद को एक स्थिर स्वभाव के अंदर रखियेगा, बेनिफिट वाली स्थितियां आपके लिए रहेगी। बुध वैसे भी नेष्ट माने गए हैं यहां पर रिजल्ट में नेष्टता देते हैं। गुरु साथ में विराजित हैं लेकिन अस्तगत हैं। तो अपने फलाफल को इतने अच्छे से दिखा नहीं पाएंगे। मांगलिक कार्य जहां पर वृद्धि की ओर बढऩे चाहिए थे। आपको सामाजिक कार्यों में जहां खर्चे की ओर लेकर जा सकते थे गुरु वृश्चिक में बैठकर। नवीं दृष्टि से व्यय स्थान को देखकर वो पोजीशन भी इतने अच्छे से आपके सामने नहीं आ पाएगी। कन्या राशि वालों की जब हम बात करते हैं तो पराक्रम स्थान के अंदर। यहां आप देखिये कि मंगल पहले से पराक्रमेश और इसके साथ में जब ग्रहों के राजा यहां आकर बैठ गए तो बड़े ही अच्छे रिजल्ट देने वाले होंगे। क्योंकि एक तो मंगल की राशि में आ गए। बुध के साथ में है। वाणी से पराक्रम बढ़ेगा। कामकाज से पराक्रम बढऩे का काम होगा। गुरु पांचवीं दृष्टि से गृहस्थ को देख ही रहे हैं वो पोजीशन्स अच्छी। बिजनस के हिसाब से भी स्थितियां अच्छी कही जा सकती है। विशेष तौर पर यदि आप एम्वीशन सेक्टर से जुड़े हुए हैं वहां कई भी आपके प्रमोशन आदि रुकी हुई है। सेना के किसी भी आप क्षेत्र जुड़े हुए हैं वहां भी आपको प्रमोश्नस वगैरह में लाभ नहीं मिल पा रहा है। ये समय आपका अच्छा है। ट्रांसफरेबल जॉब में यदि आप है। एज्यूकेशनल सेक्टर में यदि आप ट्रांसफरेबल जॉब में है तो आप तैयार रहें। एक से दूसरी जगह बैग पैक करके आपको जाना पड़ सकता है। क्योंकि पराक्रम स्थान के अंदर है सूर्य। भाग्य को देखने का काम कर रहे हैं गुरु भी यहां भाग्य को देखने का काम कर रहे हैं तो भाग्य को प्रकाशित करेंगे। ऊर्जावान बनाकर आपको आगे चलाने का काम करेंगे। तुला राशि वालों के लिए सैकिंड हाउस के अन्दर आ रहे हैं। कुटुम्ब से विशेष तौर पर ध्यान रखियेगा। कुटुम्ब के साथ-साथ वाणी में आपको प्रखरता मिलेगी। गुरु और बुध जैसे ग्रह पहले से यहां विराजित हैं। यदि आप किसी भी ओरियंटल स्कील्स को बढ़ाना चाहते हैं। या किसी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के अंदर बड़ी मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के अंदर आप कोई ट्रेनिंग लेना चाहते हैं या देना चाहते हैं तो नामी गिरामी स्थितियों की संभावना पूर्ण रूप से बन रही है। विदेश में हैं और आप कला के क्षेत्र से संबंधित है विदेश में रहकर। ये समय आपके लिए बहुत अच्छा है। यदि किसी कॉलेज वगैरह से आपको लेक्चर के लिए ऑफर आते हैं। तयशुदा रूप में जाइयेगा। अच्छे रिजल्ट आपके सामने रहेंगे। वृश्चिक राशि वालों के लिए राशिस्थ आ चुके हैं सूर्य। आपके औरा में वृद्धि होगी। इसका फायदा उठाएं। बिजनस के अंदर कोई डील यदि रुकी हुई थी उसके लिए आप आगे बढिय़े बड़ा ही अच्छा होगा। सोलर आजकल एक बढ़ता हुआ क्षेत्र है। यदि आप इसके शेयर्स में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं वृश्चिक राशि वाले। ये समय आपके लिए बहुत ही अच्छा कहा जा सकता है। जमीनों में यदि आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं और इसके साथ-साथ सोलर पॉवर का कोई भी काम अपनाना चाहते हैं। भले ही वो प्लांट लगाना हो या इसके अलावा इसकी मार्केटिंग आदि शुरू करनी हो वृश्चिक राशि वालों के लिए ये एक महीना डील फाइनल करने के लिए शुभाशुभ स्थितियों वाला रहेगा। यदि आप इसकी तरफ सोच रहे हैं तो बहुत ही अच्छा रिजल्ट आपके सामने आएगा। धनु राशि वालों के लिए द्वादश रहेंगे। बोन संबंधित स्थितियों का विशेष तौर पर आपको ध्यान रखना चाहिए। यदि आप पहले से कोई हड्डी रोग से ग्रसित हैं। इसके अलावा भीतरी स्नायु से दिक्कत है तो कुछ समय आप जो उषाकाल के अंदर उषा पान जिसे हम कहते हैं यानि कुछ समय सूर्य की रश्मियों के अंदर बिताना वो कार्य आप जरूर करियेगा। लेकिन इसके साथ-साथ जो चीज विशेष तौर पर ध्यान रखने वाली है वो है फिक्स इन्वेस्टमेंट के लिए जब भी सूर्य द्वादश हों तो हमें नहीं जाना चाहिए। कुछ समय के लिए आप एवर्ट करें। फिर आगे जब समय आपके मुफीद आने लगे तो उस समय आप जा सकते हैं। क्योंकि बुध वैसे भी स्मृतिहीनता का कार्य देने का कार्य करते हैं यहां बैठकर। जो आपने पास्ट में एनेलेसिस किया है। बुध जब भी सूर्य के साथ ऐसी पोजीशन के अंदर बैठ जाएंगे। उस एनेलेसिस के साथ में आपको निर्णय लेने में मदद नहीं करेंगे इसलिए इस समय एवर्ट करना चाहिए। तो जब मकर राशि वालों की बात करते हैं तो लाभ स्थान में आ रहे हैं आपके लिए। लाभ स्थान में अकर लाभ को बढ़ावा देने का कार्य करेंगे। इसके साथ में सातवीं दृष्टि से पंचम स्थान को देखेंगे। ये पोजीशन भी आपके लिए काफी हद तक अच्छी है। बैटर पोजीशन रहेगी। बुध यहां इम्पोर्टेंट प्लेनेट है तो अपने रिजल्ट में कहीं न कहीं एक तरह से बढ़ोतरी होती हुई नहीं देखेंगे आप। गुरु यहां के कारकाधिपति होते हैं अस्तगत स्थितियों के अंदर है। यहां सिर्फ मकर राशि वालों के लिए सूर्य ही प्रभावशाली क्षेत्र में एक महीने तक रहेंगे। इससे संबंधित आप किसी भी कार्य में संलग्न है उसको आगे बढ़ाइये। निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी। गर्भ धारण करने में जो भी महिलाएं अभी जा चुकी हैं उन्हें चाहिए कि बड़े ही सामान्य तरीके से आप अपना समय बितायें। गर्भ गीता आदि का पाठ करें। ये समय बड़ा ही अच्छा है। इतना ध्यान रखने लायक आवश्यकता आपके लिए नहीं है। भले ही सूर्य सातवीं दृष्टि से पंचम स्थान को गर्भ धारण करने के भाव को देख रहे हैं। लेकिन गुरु अपनी इंटरसिक क्वालिटी छोड़ेंगे नहीं और वहां पूर्णरूपेण अपनी दृष्टि निक्षेपित करके अच्छे ही रिजल्ट देने वाले होंगे। कुंभ राशि वालों के लिए कर्म स्थान में आ गए हैं। सूर्य जब भी कर्म स्थान के अंदर आ जाएंगे कर्म को प्रकाशमान करेंगे और साथ में बुध आ गए तो प्रबंधन के अंदर आपकी क्वालिटी बहुत अच्छे से बढ़ेगी और प्रबंधन के साथ में एडमिनिस्ट्रेशन के साथ में आपके नाम में आप चार चांद लगता हुआ देखेंगे। अब इसके साथ-साथ पिता के संबंधों में थोड़ी सी तल्खियां आ सकती है इस चीज का आपको ध्यान रखना चाहिए। यदि पिता के साथ संबंध पहले से नाजुक हैं तो उसे आप अच्छे से आगे बढ़ाने की ओर प्रयत्नशील रहें। यदि आप पुत्र भी हैं तब भी आपको कोशिश करनी चाहिए कि इस तरफ जाएं और यदि आप पिता भी हैं तब पुत्र के हिसाब से इस स्थिति का आपको ध्यान रखना चाहिए। जितना एवर्ट करेंगे और इस महीने यदि आप अपने पुत्र से इतने एक्सपेटेशन नहीं रखते हैं तो अच्छा रहेगा। क्योंकि एक्सपटेशन रिड्यूजेज की ओर तो कुंभ राशि वालों को इस स्थिति का ध्यान रखना चाहिए। सुख स्थान को देखेंगे तो सुखों के अंदर भले ही वृद्धि करे लेकिन उन्हें फिल नहीं होने देंगे, महसूस नहीं होने देंगे। मीन राशि वालों के लिए भाग्य स्थान में आ रहे हैं। आध्यात्मिक तौर पर ये समय आपके लिए बड़ा ही जबरदस्त है। यदि आप योगा आदि के द्वारा अपना नाम खड़ा करना चाहते हैं। योगाभ्यास के द्वारा खुद को सही करना चाहते हैं। यदि आप बड़े लम्बे समय से सोच रहे थे कि मैं प्राणायाम सीखूं, योगाभ्यास के माध्यम से जाऊं। नवम स्थान के अंदर तीनों ही ग्रहों की पोजीशन बड़ी ही अच्छी बन रही है और इसके साथ सूर्य इसमें प्रखरता लाने का काम करेंगे। दर्शन शास्त्र के साथ जो भी लोग जुड़े हुए हैं यदि आप पीएचडी की तरफ बढ़ रहे थे। या फिर किसी प्रोफेसर लेक्चरर का आपने एक्जाम दिया है वो क्लीयरिटी की तरफ नहीं बढ़ रहा था। इस समय आप अच्छे से आगे बढिय़े। ये रिजल्ट आपके लिए अच्छे समय के साथ में बढिय़ा फलदायक होंगे। इस बात का हम लोग ध्यान रखें। और इसी तरह आगे बढ़ें। तो ये रही समग्र चर्चा सारे ही राशि वाले जातकों के लिए। इसी समय से समय की अनुकूलता का ध्यान रखते हुए आप आगे बढ़ें और उसी हिसाब के रिजल्ट की ओर जाएं तो बड़ा ही बेहतर होगा हम सभी के लिए। इसी तरह मैं मासिक राशि फल की चर्चा भी आपके समक्ष जल्दी ही लेकर आने वाला हूं। इसके माध्यम से आप अगले महीने की प्लानिंग कर सकते हैं।

Comments

Popular Posts

22. वेद : रोग निवारण सूक्तियां

हरे कृष्ण महामंत्र की महिमा

लघु बीजात्मक दुर्गा सप्तशती