
कई बार हमारे जीवन में ऐसी घटनाएं घटती है जो जीवन के पूरे स्वरूप को परिवर्तित करके रख देती है। वो घटनाएं कहानियों के सांचों में ढलकर आने वाली पीढिय़ों को प्रेरणा देती है उन्हें सबक देती है। आज ऐसी ही एक घटना पितरों से संबंधित मैं आप सभी के समक्ष लेकर उपस्थित हूं। एक सज्जन हमसे बहुत ही लम्बे समय से ज्योतिषीय परामर्श के माध्यम से जुड़े हुए थे। अभी-अभी कुछ महीनों पहले ही अपने नए बंगले में शिफ्ट हुए और उसके बाद अचानक उनका हमारे घर पर आना हुआ, बिना किसी पूर्व एपाइंटमेंट के। कहा कि साब पिछले तीन महीनों से जब से मैं इस बंगलों में शिफ्ट हुआ हूं, तब से परेशानियां मेरी पीछा नहीं छोड़ रही हैं। आपसे एकदम वास्तु के नक्शे के अनुसार सारी जो चीजें तय करवाई थी, वास्तु हवन भी करवाया था, इसके अलावा यज्ञ, दान आदि जो स्थितियां रहती हैं वो सब भी करवाई थी, लेकिन इसके बावजूद इन तीन महीनों से परेशानियां मेरा पीछा नहीं छोड़ रही है। जन्म पत्रिका के माध्यम से यदि हम देखें तो उस व्यक्ति के कोई ऐसी स्थिति अभी दृष्टिगोचर नहीं हो रही थी, जैसे ऐसी तकलीफें आए। पिताजी ने कहा आपने वास्तु का नक्शा बिलकुल दिखाया था, कोई और परेशानी हो सकती है, आप मालूम करें या सामान्य रूटिन हो सकता है। उन्होंने कहा कि साब नहीं, एक परेशानी खत्म होती है और दूसरी परेशानी शुरू हो जाती है और लगातार यही क्रम चलता चला जा रहा है। आप एक बार मैं आपसे अनुग्रह और विनय, विनती करता हूं कि एक बार मेरे उस बंगले पर चलें, घर चलें और देखें कि क्या स्थितियां हैं। हमारा जाना हुआ उनके इतने अनुनय, विनय के बाद तो देखा कि घर में जो भी स्थितियां हैं बिलकुल सही थी और वास्तु के अनुसार ही सब कुछ हो रखा था। लेकिन जो आंगन में जल स्थान था, जहां पर हम मटकी रखते हैं वहां से दीपक गायब था। हमने पूछा कि यहां पर शाम को दीपक होते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि साब जब पुराने घर में रहा करते थे तो हर रोज दीपक किया करते थे, लेकिन यहां आने के बाद जल स्थान है, वहां पर हमने दीपक करना हमने बंद कर दिया है। पिताजी ने कहा कि पितरों का स्थान है और यहां पर हर शाम को दीपक का होना नितांत आवश्यक है, यहां पर दीपक की लौ जलना बहुत आवश्यक है क्योंकि पितरों के स्थान पर प्रत्येक शाम को प्रकाश होना ही होना चाहिए इससे पितर जो है तृप्त रहते हैं और आपके ऊपर संपूर्ण रूप से स्नेह की वर्षा करते हैं। इसके अलावा जो पितर पक्ष के समय है वहां उस समय तो निश्चित तौर पर एक लम्बी अवधि के लिए दीपक लगाना ही लगाना चाहिए। जब उन्हें यह बताया गया और उसी दिन बाद से जब उन्होंने क्रम शुरू किया। दूसरी बार जब हमारी उनसे मुलाकात हुई तो जो परेशानियां इस स्तर के ऊपर चल रही थी, वो लगभग-लगभग समाप्त हो गई और वो व्यक्ति फिर से अपने जीवन में एक खुशहाली के साथ में अपने नित्य कर्म को आगे बढ़ाते चले गए तो कई बार मित्रों, पितरों से संबंधित जो ऐसी स्थितियां होती हैं उनके बारे में ध्यान रखना बहुत अधिक आवश्यक होता है जिस तरह पीपल में जल देना या फिर प्रत्येक शाम को दीपक जलाना जहां पर आपका जल स्थान है घर में वह नितांत रूप से आवश्यक है। आप भी इस बात का पूर्ण रूप से ध्यान रखें ये घटना हम सभी के लिए प्रेरणादायी सिद्ध हो, हम इस चीज का विशेष तौर पर ध्यान रखें आगे बढ़ें।
Comments
Post a Comment