Featured Post

नवरात्रि में पाएं आर्थिक समृद्धि

हिन्दू धर्म में नवरात्रि को बहुत ही अहम माना गया है। भक्त नौ दिनों तक व्रत रखते हैं और देवी मां की पूजा करते हैं। साल में कुल चार नवरात्रि पड़ती है और ये सभी ऋतु परिवर्तन के संकेत होते हैं। या यूं कहें कि ये सभी ऋतु परिवर्तन के दौरान मनाए जाते हैं। सामान्यत: लोग दो ही नवरात्र के बारे में जानते हैं। इनमें पहला वासंतिक नवरात्र है, जो कि चैत्र में आता है। जबकि दूसरा शारदीय नवरात्र है, जो कि आश्विन माह में आता है। हालांकि इसके अलावा भी दो नवरात्र आते हैं जिन्हें गुप्त नवरात्र कहा जाता है। नवरात्र के बारे में कई ग्रंथों में लिखा गया है और इसका महत्व भी बताया गया है। इस बार आषाढ़ मास में गुप्त नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। यह अंग्रेजी महीनों के मुताबिक 3 जुलाई से 10 जुलाई तक चलेगा। इन दिनों में तांत्रिक प्रयोगों का फल मिलता है, विशेषकर धन प्रात्ति के रास्ते खुलते हैं। धन प्रात्ति के लिए नियमपूर्वक-विधि विधान से की गई आराधना अवश्य ही फलदायी सिद्ध होती है। नौकरी-पेशे वाले धन प्रात्ति के लिए ऐसे करें पूजा-अर्चना- गुप्त नवरात्रि में लाल आसन पर बैठकर मां की आराधना करें।  मां को लाल कपड़े में...

मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2019

मेष राशि वाले जातकों के लिए नव वर्ष 2019 ग्रह-गोचरीय व्यवस्थाओं, युतियों आदि के माध्यम से किस तरफ जाना चाहिए, क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इसकी समग्र चर्चा-विश्लेषण। 29 मार्च से 23 अप्रैल के मध्य देव गुरु वृहस्पति अतिचार होकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। 10 अप्रैल से 11 अगस्त तक वक्री स्थितियों में रहेंगे। 5 नवम्बर के बाद धनु राशि में प्रवेश करने का कार्य करेंगे। स्वराशि स्थितियों में साल के अंत में आएंगे। अष्टम से निकले और नवम स्थान स्वराशि में विराजेंगे। राहू जैसे छाया ग्रह मिथुन के अंदर उच्चस्थ स्थितियों का निर्माण करेंगे। 6 मार्च के बाद शनि और केतु की युति अलग फलाफल प्रतीत करने वाली होगी। शिक्षा की दृष्टि से जो लोग विदेश जाकर पढऩा चाहते हैं, साथ में जॉब के साथ भी है उनके लिए 15 जनवरी के बाद से समय अच्छी स्थितियां निर्माण करती प्रतीत हो रही है। 29 मार्च तक अच्छे परिणाम की संभावना रहेगी। 6 मार्च से विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी। बाहर के कोर्सेज करने में धोखा नहीं मिले, इसका भी ध्यान रखें। जल्दबाजी नहीं करें, निर्णय एकाग्रता के आधार पर लें। सब कुछ पता कर ही विदेश गमन की ओर बढऩा चाहिए। सी.ए., सी.एस. फील्ड वालों के मध्य साल के मध्य तक एक्जाम दे रहे हैं, फाइनल की ओर अग्रसर है तो शुरुआती स्तर पर बेहतर है। साल का अंत का समय शिक्षा काल के हिसाब से बड़ा ही अच्छा कहा जा सकता है। तैयारियां कम भी है और लगता है भाग्य और किस्मत को आजमा सकते हैं तो द्वितीय अंतराल में जरूर प्रवेश कीजियेगा। खनिज संबंधी, मैकेनिक संबंधी, भूगर्भीय या रिसर्च से जुड़े लोगों के लिए अक्टूबर तक काफी अच्छे परिणाम लेकर आने वाला है। पीएचडी पूरी हो सकती है। भूगर्भीय क्षेत्र, कंस्ट्रक्शन क्षेत्र के कोर्सेज से संलग्न है तो भी रुका हुआ कार्य भी पूरा होने की ओर अग्रसर हो सकता है। समय अनुकूल कहा जा सकता है। मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के लिए साल के मध्य का समय अनुकूल कहा जा सकता है।  आगे बढिय़ेगा। संभावनाएं असीम और अपार है। मार्केटिंग में जुलाई, अगस्त और सितम्बर माह में कन्फर्ट जोन वाला समय रहेगा। समय अच्छा कहा जा सकता है। मई और जून माह में सरकारी तंत्र से जुड़े लोगों के लिए प्रमोशन्स की संभावनाएं बनी हुई है, लम्बे समय से पीएफ क्लेम अटके हुए थे  ये समय उन्हें पूर्णता की ओर ले जा सकता है। इस समय कोशिश कीजिये, परिणाम अच्छे आएंगे। कारपेट क्लचर में मई से जुलाई माह अच्छी संभावनाओं का निर्माण करने वाला है। योग्यतानुसार आगे बढ़े। शेयर मार्केट में फिक्स्ड इन्वेस्टमेंट की ओर जाना चाहते हैं उनके लिए इस साल के मार्च से जून का माह अनुकूल कहा जा सकता है। अक्टूबर-नवम्बर के मध्य और सितम्बर की शुरुआती दिनों में अवर्ट करके चलते हैं तो नुकसान बचाकर आगे बढऩे की ओर अग्रसर हो सकते हैं। फिल्म, डायरेक्शन, एक्टर, एक्ट्रेस वोकल इंस्ट्रूमेंट से जुड़े, कला की प्रधानता की ओर अग्रसर है उनके लिए अप्रैल मई का समय और 3 से 28 अक्टूबर के समय में अच्छे परिणाम आने की संभावना है। शुरुआती तीन महीने विशेषकर 29 मार्च से पहले पहले कार्य को आत्ममंथन-चिंतन के साथ कार्य करें। अप्रैल से मई के मध्य 29 मार्च से23 अप्रैल के मध्य का समय संतान से सुख, विवाह की स्थितियां अटकी हुई थी, वो क्लियरटी की संभावनाएं बनी हुई है। गर्भस्थ महिलाएं साथ में कामकाजी महिलाएं हैं समय अच्छा है। मार्च से जुलाई माह के बीच परिवार को आगे बढ़ाने की ओर जाती हैं, चिंतित नहीं होवें, आगे बढ़ें। शुरुआती ढाई माह में आप घर से ही किसी काम को आगे बढ़ाते हैं तब भी समय अच्छा कहा जा सकता है। साल के अंत का समय अच्छी सूचनाएं लाने वाला प्रतीत हो रहा है। स्पोर्टस से जुड़े हुए हैं उनके लिए 5 फरवरी से 23 मार्च के बीच मंगल स्वराशि स्थितियों का निर्माण करने वाले होंगे। आप कोशिश करते हैं तो अच्छे से परिणाम आएंगे। उपलब्धियों भरा समय रह सकता है। सलेक्शन अटका हुआ था, वह कार्य आगे बढ़ेगा। जून के मध्य और अगस्त माह में फिजिकल ट्रेनिंग में चोट आदि लगने की संभावना बनी हुई है, बचकर चले तो हितकर स्थितियां। आप खेल में नेपथ्य में चले गए थे, तो दिसम्बर के अंत में बड़ी ही रोचक खबरें मिलने की संभावनाएं रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से जुलाई माह में हृदय रोगी अपनी स्थितियों का ध्यान रखें, तो परिणाम अच्छे आएंगे। घूमने-फिरने, इलाज का ध्यान रखा तो दुविधा नहीं होगी। जुलाई से सितम्बर के मध्य ब्लड प्रेशर मरीजों को ध्यान रखने की आवश्यकता। नवम्बर माह भी चेतावनी के साथ आता है तो इसे टालें, नियंत्रिण करने की तरफ ध्यान देवें। रोगों को काटने के लिए साल के मध्य काल में प्राकृतिक स्थान पर जाएं तो अच्छा कहा जाएगा। मोटीवेशन वालों के लिए 15 अप्रैल से 5 मई के समय में विदेश में जाकर कोर्सेज करना चाहते हैं, आध्यात्मिक क्षेत्र जो मोटीवेशन के मूल सिद्धान्तों की ओर अग्रसर हैं वहां जाना चाहते हैं तो ये समय आपके मुफीद कहा जा सकता है। जुलाई-अगस्त माह में वाहन आदि खरीदने की संभावना अधिक बनी हुई है। फरवरी-मार्च में कार्य क्षेत्र को बढ़ाने के लिए कामर्शियल वाहन खरीदना चाहते हैं तो अच्छा कहा जा सकता है। व्यापार के क्षेत्र में इस बार वृहस्पति लिक्विडिटि के फ्लो को बढऩे नहीं देंगे। बढ़ोतरी की संभावना भी कम रहेगी व्यय स्थान को देखते हुए नियंत्रण का कार्य करते हैं।  इम्पोर्ट एक्सपोर्ट व्यवसाय के लिए फरवरी हितकर कहा जा सकता है। नवम्बर, दिसम्बर का समय भी अच्छा है। कंस्ट्रक्शन फील्ड में पार्टनर से बचने की आवश्यकता रहेगी। फैशन टेक्नोलाजी या इंडस्ट्री, टेक्सटाइल, डेयरी प्रोडक्ट से जुड़े हैं उनके लिए ये साल अच्छा कहा जा सकता है। अप्रैल, जून का महीना कुछ हद तक सितम्बर का महीना नीचा रह सकता है। बाकी समय अनुकूल रहेगा। आई.टी. फील्ड से जुड़े लोगों के लिए मई जून के महीने में निर्णय लेकर कार्य कर सकते हैं। 1 से 15 जनवरी के मध्य जब सूर्य शनि युति करेंगे बाद की स्थितियों में जा सकते हैं, हितकर स्थितियों का निर्माण हो सकता है। काल सेंटर आदि से जुड़े हैं तो शनि की हितकर स्थितियां बढिय़ा परिणाम लेकर आएगी। कम्युनिकेशन की बेहतर स्थिति प्रतीत होगी। टीन ऐज वाले अपने माता-पिता की बात को जरूर मानें आगे सुगमता रहेगी। यूथ को एकाग्रता के लिए गायत्री मंत्र की ओर बढऩा चाहिए। इस राशि के जातकों को हनुमन्त उपासना की ओर साल के शुरू से ही जाना चाहिए। सुन्दरकांड पाठ आदि करें, परिणाम अच्छे सामने आएंगे।

Comments

Popular Posts

22. वेद : रोग निवारण सूक्तियां

हरे कृष्ण महामंत्र की महिमा

लघु बीजात्मक दुर्गा सप्तशती