
वर्ष 2019 में मिथुन राशि वालों के लिए ग्रह गोचरीय व्यवस्थाएं, भाग्येश-लग्नेश, युतियों आदि से जीवन में कैसा प्रभाव रहेगा, का एक विश्लेषण-चर्चा। गत वर्ष जो लक्ष्य तय किए उन पर विचार-मंथन करें तो नये लक्ष्य स्थापित करने में मदद मिलेगी। सूर्य अपनी संक्रांति बदलते रहते हैं, चन्द्रमा भी अपनी स्थितियां बदलते रहते हैं। शनि धनु राशि के अंदर ही पूरे साल विराजित रहेंगे। किन्तु 30 अप्रैल से 18 सितम्बर के बीच वक्री स्थितियों का निर्माण करने का कार्य करेंगे। गुरु 29 मार्च से 23 अप्रैल के मध्य धनु राशि के अतिचारी होकर जाएंगे। 10 अप्रैल से 11 अगस्त के बीच वक्रगत स्थितियों का निर्माण करेंगे। 5 नवम्बर को धनु राशि के अंदर प्रवेश कर जाएंगे। वृश्चिक यानि मंगल की राशि से निकले और धनु राशि में स्वराशि स्थान में विराजित हो जाएंगे। युवा जहां नए की ओर ज्यादा सोचते हैं। इस साल की संभावनाएं जो प्रतीत हो रही है ये रिश्क लेने वाला जरूर है। ग्रह-नक्षत्र के माध्यम से देखें तो स्थितियां कमजोर होगी, लेकिन जब आप रिश्क से निकल आगे बढ़ते हैं तब संघर्ष की स्थिति बनेगी वो अगले साल परिणामदायक होगी। व्यापार में रिश्क, संघर्ष व अनुभव से बढऩे पर जीवन निखरता है। ये साल व्यापारिक दृष्टि से संघर्षशील रहेगा। सर्विस, होटल या आई.टी. फील्ड के साथ में मार्च, अप्रैल और मई, विशेषकर 29 मार्च के बाद जाते हैं तो संभावनाओं के सिरे बड़े अच्छे खुले हुए पाते हैं। जॉब से व्यापार की ओर जाने की कोशिश कर सकते हैं। आई.टी. से जुड़े लोग इस समय अंतराल में विदेश गमन की सोच रहे हैं या आउट सोर्सिंग का लिंक की सोच रहे हैं तो सफलता हाथ लगेगी। सरकारी तंत्र से सक्रिय हैं और जॉब प्रमोशन की आशा से जूझ रहे हैं तो अगस्त का समय हितकर समाधान लेकर आएगा। एयर होस्टेज के कोर्सेज करने तक ठीक है लेकिन जॉब में जाना होगा तब लगभग साल भर का इंतजार करना पड़ सकता है। विदेश में पढ़ाई की ओर अग्रसर है, वहीं से अन्यत्र देश जाना चाहते हैं या रोजगार के साधनों से आगे बढऩा चाहते हैं तो जनवरी और मार्च का समय हितकर बना हुआ है। इस वर्ष लिक्विडिटि उस स्तर पर तो फ्लो नहीं होगा। क्योंकि इस राशि के जातक इसमें बैलेंस नहीं रख पाते। व्यापार की दृष्टि से कम्युनिकेशन के शेयर, जमीन के मामले में लग्न स्थितियों में शनि में शनि की दशा चल रही हो, जब भी गजदशा में ऐसी अंतरदशा चल रही हो तो बूढ़ी प्रोपर्टी की संभावनाएं बनती है। इस ओर बढऩे पर श्रेष्ठ परिणाम सामने आएंगे। गृहस्थ में जल्दबाजी से बचियेगा। पति-पत्नी कोई निर्णय लेना चाहते हैं तो दोनों एक-दूसरे की सुनें, विचार करें, सलाह लेने की जरूरत हो तो उसके बाद ही अपने कदम आगे बढ़ाएं। बुटिक कार्य में संलग्न है और सफलताएं नहीं मिली थी तो ये महीना गृहजनित व्यवस्थाओं के माध्यम से अच्छे परिणाम वाला साबित होगा। कॉरपेट वल्र्ड, मार्केटिंग सेल्स, टॉप स्थिति में मार्केटिंग सेल्स वालों के लिए आरामदायक स्थिति के लिए या घर की ओर जाना चाहते हैं तो सेल्स का प्रेशर नहीं रहेगा। फायदा उठाकर आगे बढ़े। बुध की स्थिति अच्छी है तो कन्फर्ट जोन बनाकर रखेगी। वैसे इस राशि के जातक कन्फर्ट जोन में विश्वास कम करते हैं, लेकिन ये स्थितियां अनुकूल। पत्रकारिता, इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े हैं तो अप्रैल और मई साथ-साथ जून महीना श्रेष्ठता की ओर अग्रसर करने वाला है। कोई ईनाम आदि के लिए भी जुड़ सकते हैं। मोटीवेशन स्पीकर, लाइव कोचेज आदि के लिए फरवरी-मार्च का महीना अच्छा कहा जा सकता है। इंस्टीट्यूट खोलना चाहते हैं और मीटीवेशन के साथ आध्यात्म को जोड़े तो बहुत अधिक बेहतर रहेगा। सोशल मीडिया के किसी भी अंग से जुड़े हैं तो प्रमोशन के लिए बड़ा ही अच्छा माध्यम बन चुका है। वहां से जॉब की कोशिश है तो 4 जून से 28 जून के मध्य तथा सितम्बर का महीना अच्छी स्थितियों का निर्माण करते हैं। सिनेमैटेग्राफी, एक्टर, एक्ट्रेस, डायरेक्शन के फील्ड से जुड़े हुए लोगों के लिए मध्यकालीन स्थितियों का निर्माण करने वाला होगा। आप कैरियर के शीर्ष में है और किसी भी प्रोजेक्ट आदि में हाथ डालना चाहते हैं, संभलकर चलें, रफ्तार पर काबू रखें, जो पीक आपने एचीव किया, एक साल भी कहीं नहीं जाएगा, किन्तु गलत निर्णय एक स्पोट लगा सकता है, इससे बचने के लिए निरन्तरता बनाए रखें। शिक्षा में 29 मार्च से 23 अप्रैल के मध्य का समय कोई इंस्ट्रीट्यूट शुरू करना या कामकाज बढ़ाना चाहते हैं तो साथ में सितम्बर का महीना भी अच्छा कहा जा सकता है। 14 अप्रैल से 14 मई तक के बीच का समय जीवन के प्रत्येक क्षेत्र से लाभ का परचम लहराने की संभावनाएं बनी हुई है। गतिशील रखते हुए आगे बढ़े। एग्रीकल्चर के कोर्स से संबंधित काम बढ़ाना चाहते हैं, कोर्सेज करना चाहते हैं उनके लिए समय हितकर बना हुआ है। 3 से 28 अक्टूबर के बीच 15 अप्रैल से 10 मई तक का समय इंट्राडे में अच्छे प्रयास करते हैं तो ये तीन महीने अच्छे परिणाम निर्मित करने का कार्य करेंगे। मन की सुनियेगा, दूसरों की रायशुमारी में ज्यादा विश्वास नहीं। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के अंदर पेट संबंधी स्थितियों का ध्यान रखने की आवश्यकता बनी रहेगी। आयुर्वेदिक इलाज की तरफ जाते हैं जहां लोगेटिविटी है, प्रकृति जनित उपाय से जुड़ते हैं तो संभावनाएं बड़ी ही अच्छी बनी हुई है। लीवर संबंधी बीमारी पर नियमित जांच करावें। एनीमिक का भी ध्यान रखें। प्लांटेशन की तरफ भी जरूर आप जाएं। एक पौधा लगाएं लोगों को नवीन ऊर्जा दें खुद के भीतर भी नवीन संकल्प स्थापित होते हुए पाएं। ज्वैलरी के कामकाज के लिए जुड़े हुए लोगों के लिए मध्यम काल का साल है। लम्बे इन्वेस्मेंट से बचना चाहिए। कर्म स्थान को गुरु सुदृढ़ करते हैं, किन्तु विचलित वाली संभावनाएं भी रहेगी। प्रेशर में आकर खुद का वेंचर स्टेबलिस न करें। सोच विचार कर बढिय़ेगा। आयुष्य के हिसाब से इतनी दिक्कत-परेशानी नहीं है। किन्तु उम्र के उस पड़ाव में है जहां पर वृद्धावस्था नामक संज्ञा दी जाती है तो स्नायु तंत्र की निर्बलाएं और चलने-फिरने में सावधानी बरतें। वाहन दूसरों को देने से बचें तो हितकर। 17 अक्टूबर से 16 नवम्बर के मध्य में आत्मविश्वास में कमी बनी रहेगी। इस समय का ध्यान रखियेगा। यहां बड़ी संतान से कष्ट की संभावना रहेगी। उन पर नजर रखने की आवश्यकता। कम्युनिकेशन बनाए रखें। बुध की नेष्ट स्थितियों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। उच्चस्थ स्थितियों का निर्माण करते हुए भी नेष्टकारक स्थितियां होती है। 10 से 29 सितम्बर के मध्य थोड़ा-सा ध्यान रखियेगा। सुखों में न्यूनता आने की संभावना रहेगी। मन विचलित नहीं हो। चन्द्रमा साथ में आए तो केलकुलेटिव एप्रोच में चलें। स्पोटर्स विशेषकर जिमनास्टिक, शूटिंग आदि से जुड़े हुए हैं या वहां उच्च स्तर पर बढऩा चाहते हैं तब भी समय हितकर बना हुआ है। 15 फरवरी से लगभग 16 जुलाई तक का समय अच्छा परिणाम वाला बना हुआ है। विदेश में प्रशिक्षण लेना चाहते हैं, किसी इंस्टीट्यूट में दाखिला हो रहा है, बढऩा चाहते हैं तब भी अनुकूल स्थितियों का निर्माण होगा। यूथ के संशलेषण फैशनिटेड एप्रोच यानि कि लव लाइफ के हिसाब से लम्बे समय से रिश्ता परवान चढ़ा था, अक्टूबर के महीने में ब्रेक लगने की संभावनाएं रहेगी। वाणी कटुता की वजह से साथ में ओवर एक्सप्लोसन से संबंधों में सुगबुगाहट पैदा होती है या कन्फर्ट जोन बढ़ जाए तो ये एक महीना ध्यान रखियेगा। कालेज की ओर जाने वालों के लिए जुलाई-अगस्त के महीने शुरुआती दो महीने अवर्ट कीजियेगा। बाद में आगे बढऩे पर दिक्कत-परेशानी नहीं। टीन ऐज वालों को संबंधों की गणित में आगे बढऩे से बचना चाहिए। अच्छी सलाह वालों के साथ आगे बढ़ें। स्कील्ड डवलप में कम्युनिकेशन में सुधार की आवश्यकता होती है। अधिवक्ता के फील्ड से जुड़ सकते हैं यदि लग्न स्थान के अंदर कंठ की स्थितियां अच्छी हो और बेस को बढ़ाने वाले गुरु और सूर्य जैसे ग्रह यदि पराक्रम के साथ में लग्न कुंडली में बैठे हुए हों और वोकल के आधिपति शुक्र भी अच्छी स्थिति ले रखी हो तो कम्युनिकेशन और कंठ की स्थितियों में बढऩे की संभावनाएं प्रभावशाली इस साल के अंदर साबित होगी। मई-जून का महीना विशेषकर ऐसे कोर्सेज के लिए अच्छा कहा जा सकता है। गृहस्थ की महिलाएं कन्फर्ट जोन छोडऩा चाहती है उनके लिए जडत्व का सिद्धांत लागू होता है। इस साल के अंत का समय और 15 जनवरी से 29 मार्च तक का समय विशेषतौर पर 6 मार्च के मध्य का समय यदि गृहस्थ के साथ सामंजस्य बैठाकर हुनर को नया आयाम देना चाहती हैं तो खुद के घेरे से बाहर निकले, निर्णय लें वो आपके लिए अनुकूल रहेंगे। राजनीतिक कैरियर आगे बढऩे की ओर है राहू ठीक स्थितियों का निर्माण कर रहे हैं। शनि भी अच्छी स्थिति में है। चन्द्रमा लग्न कुंडली में अच्छी स्थिति में हो तो राजनीतिक क्षेत्र में सक्रियता को लगातार बढ़ाते चले जाइयेगा। काम्पीटिटिव एक्जाम, बैंकिग, सी.ए., सी.एस. आदि परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए ये साल तैयारियों के हिसाब से अच्छा कहा जा सकता है। परिणाम साल के अंत तक आते हैं तो बड़े ही अच्छे साबित होंगे। शुरुआती परिणाम पर संघर्ष प्रतीत होंगे। इस साल की शुरुआत विनायक मंदिर में उपासना के साथ कीजियेगा। बच्चों को चाहिए गणपति आदि स्तुति यादि करवाइये। उनके कंठ के अंदर इस तरह की स्तुति विराजित होती है तो मां सरस्वती, मां शारदा का आशीर्वाद साथ में बना रहता है। इनके साथ मां लक्ष्मी की कृपा भी बरसती चली जाती है। संतान सुख के लिए प्रतीक्षारत थे 29 मार्च से 23 अप्रैल के मध्य इलाज के लिए जाना चाहते हैं तो 29 मार्च से पहले जाएं गुरु मददगार होंगे। गुरु जब ऐसी अवस्थाओं में बैठे हों तो आयुर्वेदिक इलाज हितकर रहता है। एक्सपोर्ट काम से जुड़े हुए हैं तो समय अनुकूल। साल के अंत के समय अपने को गुस्से और डिप्रेशन से बचाए रखें। टहलना-फिरना अनुकूल। प्रकृति से जुड़ाव रखें। जिस फील्ड में हों सकारात्मक का संचरण के साथ नव वर्ष आशीर्वाद और स्नेह की वर्षा करे।
Comments
Post a Comment